IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले बुधवार को पिच को लेकर बड़ा विवाद सामने आया था. पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के हिस्से को सूखा छोड़ दिया गया था. इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने BCCI पर निष्पक्ष पिच नहीं बनाने के आरोप लगाए थे. हालांकि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगातार भारतीय पिचों को लेकर बयान आ रहे थे. अब इन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बात रखी है.


सचिन तेंदुलकर ने पिच को लेकर चल रही बयानबाजी पर PTI के एक सवाल के जवाब में कहा, 'जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपको दुनिया में हर तरह की सरफेस पर खेलने पड़ेगा. किसी भी दौरे पर यही सबसे बड़ा चेलैंज होता है. जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो हम वहां गेंद के टर्न होने की उम्मीद नहीं करते. हम जानते हैं कि वहां की पिच पर बाउंस ज्यादा होगा और वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. तो अब जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में है तो वह जानते हैं कि यहां की पिच पर टर्न होगा, यह पिच धीमी होगी.'


सचिन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड ने भारतीय पिचों पर खेलने की जमकर तैयारी की है और इन सब बातों पर वह ध्यान नहीं दे रहे होंगे. सचिन ने कहा, 'वह इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने काफी अभ्यास किया है. बाहर जो लोग सोचते रहते हैं और जो कुछ बयानबाजी होती रहती है, टीम को उससे इतना फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी तैयारी की है और वह इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं.'


क्यों छिड़ा नागपुर की पिच पर विवाद?
नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाले एरिये पर न तो ज्यादा रोलिंग हुई है और न ही ज्यादा पानी दिया गया है. यह हिस्सा सूखा छोड़ा गया है. ऐसे में  यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को इससे बड़ा नुकसान होगा. उनके लिए पिच पर टिके रहना मुश्किल हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. जबकि भारत की पूरी स्कवाड में केवल दो ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है.


वैसे, पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर वर्तमान स्क्वाड के खिलाड़ी भारतीय पिचों को लेकर बयान दे रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह तक कहा जा चुका है कि उनकी टीम ने इस बार भारत में इसलिए अभ्यास मैच नहीं खेला क्योंकि BCCI अभ्यास मैच के लिए वैसी पिच नहीं देता, जैसा कि आमतौर पर भारतीय पिचें बर्ताव करती हैं.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर रहेगा, पैसा ही नहीं आ पाएगा', पूर्व PCB चीफ ने किया अलर्ट