Sachin Tendulkar Reactions: सोशल मीडिया पर आजकल क्रिकेट की कई वीडियो वायरल होती रहती है. कुछ वीडियो बड़े-बड़े क्रिकेटर्स तक भी पहुंच जाती है, जिसपर वो रिएक्ट किए बिना रह नहीं पाते. सचिन तेंदुलकर भी आजकल क्रिकेट की कुछ वायरल वीडियोज पर रिएक्ट कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्लिडर ने बाउंड्री लाइन छक्के के लिए जा रही गेंद को कैच में बदल दिया. यह फ्लिडिंग इतनी शानदार थी कि इसने सचिन का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया.


एक शानदार फ्लिडिंग का वीडियो हुआ वायरल


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बल्लेबाज बड़ा शॉट मारता है, जो फ्लैट शॉट के रूप में मिड-ऑन की तरफ 6 रनों के लिए जा रही थी. उस गेंद को बाउंड्री लाइन पर मौजूद मिड-ऑन फिल्डर ने बांउड्री के बाहर जाकर हवा में अपने पैरों से मारकर बाउंड्री लाइन के अंदर भेज दिया और फिर एक दूसरे फिल्डर ने उसे कैच कर लिया. इस तरह से गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जाने के बाद भी दोबारा अंदर आ गई और बल्लेबाज आउट हो गया.


इस शानदार फिल्डिंग का वीडियो देखकर सचिन ने ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर किया बल्कि साथ में लिखा कि, "ऐसा ही होता है, जब आप किसी ऐसे इंसान को टीम में लाते हो, जिसे पता हो कि फुटबॉल कैसे खेलते हैं. सचिन के इस रिएक्शन पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं." इस वायरल वीडियो को 3.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.



छोटी लड़की के शॉट देख हैरान हुए सचिन


सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा एक और वीडियो को शेयर किया था, जिसमें एक बच्ची लंबे-लंबे शॉट्स लगाती हुई नजर आ रही थी. इस वीडियो को सचिन ने महिला आईपीएल ऑक्शन के एक दिन बाद शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू? क्या बात है. सच में आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया.



यह भी पढ़ें: Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल