Sachin Tendulkar Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दमदार बैटिंग करते हुए कई बार अहम पारियां खेलीं. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से आज (16 नवंबर 2016) ही के दिन संन्यास लिया था. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े...


सचिन ने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 15 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले और 15921 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 51 शतक जड़े. सचिन ने इसी दिसंबर 1989 में करियर का पहला वनडे मैच खेला और इसमें भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे में 18426 रन बनाए और 49 शतक जड़े.


सचिन के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके साथ वे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 1654 चौके लगाए हैं. उनके और सचिन के बीच भारी अंतर है. 


अगर सचिन के ओवर ऑल करियर को देखें तो वह हैरान कर देने वाला है. सचिन ने 24 साल के करियर में 664 मैच खेले हैं और इस दौरान 34357 रन बनाए. सचिन ने 100 शतक जड़े. वे 76 बार 'मैन ऑफ द मैच' रहे. इसके साथ 20 बार 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे. 


 






यह भी पढ़ें : Kane Williamson Release: टीम से निकाले जाने के बाद भावुक हुए विलियमसन, बोले- 'हैदराबाद हमेशा मेरे लिए खास रहेगी'