सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज के साथ ही बेहद संयमित खिलाड़ी के तौर पर भी जाना जाता रहा है. सचिन को शायद ही कभी किसी खिलाड़ी के खिलाफ स्लेजिंग करते या मैदान पर गुस्सा करते हुए देखा गया. हालांकि खुद सचिन ने अब खुलासा किया है कि एक बार वो बैटिंग के दौरान अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और उनके गुस्से का शिकार बने टीम के ही साथी वीवीएस लक्ष्मण.
ये बात है 1998 की. शारजाह में हुए कोका-कोला कप के दौरान सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें सचिन ने तूफानी शतक जड़ा था. सचिन की ये पारी ‘डेजर्ट स्टोर्म’ के नाम से प्रसिद्ध हुई.
भारतीय टीम की पारी के दौरान रेतीला तूफान आया था और भारतीय टीम का लक्ष्य और भी मुश्किल हो गया था. टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना या रनरेट बेहतर करना जरूरी था. इस पारी के दौरान सचिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि एक-दो बार बीच में उन्हें लक्ष्मण पर गुस्सा भी आया.
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में उस शानदार पारी के बारे में जिक्र करते हुए सचिन ने कहा, “मुझे याद है कि एक दो बार ऐसा हुआ कि लक्ष्मण को देखकर मेरे जज्बात बाहर आ गए और मैं उस पर चिल्लाया भी कि 2 भागो. ये मेरी कॉल है, तुम क्यों नहीं भाग रहे.”
फिर भाई से पड़ी थी जमकर डांट
हालांकि सचिन के इस बर्ताव से उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर बेहद नाराज हुए थे और मास्टर ब्लास्टर को इसके लिए डांट पड़ी थी. सचिन ने बताया, “फिर घर पहुंचने पर मेरे भाई ने मुझे डांटा. उन्होंने कहा कि मैदान में ये सारी चीजें नहीं होनी चाहिए. वो तुम्हारा टीममेट है और वो भी टीम के लिए ही खेल रहा है. ये कोई अकेला तुम्हारा मैच नहीं है.”
सचिन और लक्ष्मण के बीच उस मैच में 104 रन की साझेदारी हुई थी. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त गेंदबाजी अटैक की जमकर धुनाई की थी और शानदार शतक लगाया था. सचिन ने 131 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी.
हालांकि भारतीय टीम फिर भी वो मैच हार गई लेकिन टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. फाइनल में टीम का एक बार फिर से सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और एक बार फिर सचिन ने शानदार शतक जड़ा और इस बार टीम को जीत मिली.
ये भी पढ़ें
22 अप्रैल को 22 साल पहले आया था सचिन का तूफान, उड़ गई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम