वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी सबसे बेहतरीन टीम और इस टीम के कप्तान यानी की केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाना. ऐसे में सोने पर सुहागा तब होता है जब आपको एक ऐसे पूर्व लेजेंड से अवार्ड मिलता है जो साल 2003 के वर्ल्ड कप में नंबर एक खिलाड़ी रहा था जी हां हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर की. हालांकि आईसीसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि जो पूर्व खिलाड़ी केन विलियमसन को अवार्ड दे रहा है वो तस्वीर सबसे ज्यादा शेयर की जाने वाली तस्वीर बन जाएगी. खैर, यहां तो लोगों को ये भी अंदाजा नहीं था कि मैच सुपरओवर तक पहुंच जाएगा.


अब जो तस्वीर सबसे ज्यादा शेयर हुई थी उसे लेकर ये कहा जाने लगा है कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सचिन ने उनसे क्या कहा था? सचिन ने कहा था कि, ''तुम्हारे खेल की सभी ने तारीफ की. ये वर्ल्ड कप तुम्हारे लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट रहा.''

सचिन तेंदुलकर ने तो हार्ड लक पर कमेंट किया न ही सुपर ओवर पर और न ही किसी बाउंड्री नियम पर उन्होंने सिर्फ विलियमसन की तारीफ की. साल 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था जहां तेंदुलकर को को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने उस दौरान एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यानी की 673 रन बनाए थे जो अभी तक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.

विलियमसन ने इस टूर्नामेंट में कुल 578 रन बनाए हैं. ये किसी कप्तान के डरिए सबसे ज्यादा रन है.