मुंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री-फीचर फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम' के इंतजार में बैठे उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता रवि बागचंद्रका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने एक बयान जारी कर फिल्म के रिलीज होने की तारीख के बारे में जानकारी दी है.
इस फिल्म में खुद सचिन अपना किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को लंदन निवासी लेखक-फिल्मकार जेम्स एरकिन ने लिखा है.
फिल्म में सचिन के उदय की कहानी को दर्शाया गया है. कहानी में सचिन के जीवन के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने लाया जाएगा. फिल्म में सचिन की क्रिकेट खेलते हुए पुरानी फुटेज के अलावा उनकी कई उपलब्धियां को भी दिखाया जाएगा.