DRS को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- अगर गेंद विकेट पर लगे तो आउट दिया जाना चाहिए
सचिन तेंदुलकर ने ICC को DRS के वक्त 'अंपायर्स कॉल' को हटाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर गेंद विकेट पर लगे तो आउट दिया जाना चाहिए.
![DRS को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- अगर गेंद विकेट पर लगे तो आउट दिया जाना चाहिए Sachin Tendulkar said about DRS If the ball hits wicket then it should be given out DRS को लेकर सचिन तेंदुलकर बोले- अगर गेंद विकेट पर लगे तो आउट दिया जाना चाहिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12193222/drs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को DRS के वक्त 'अंपायर्स कॉल' को हटाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एलबीडब्लूय के वक्त गेंद विकेट से टकराती है तो फिर आउट दिया जाना चाहिए. तेंदुलकर ने ट्वीट कर ICC को यह सुझाव दिया.
सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'गेंद का कितना प्रतिशत हिस्सा विकेट पर लगा है, यह मायने नहीं रखता. अगर डीआरएस में गेंद विकेट पर लग रही हो तो मैदानी आंपयर के फैसले के इतर बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए.'
What % of the ball hits the stumps doesn’t matter, if DRS shows us that the ball is hitting the stumps, it should be given out, regardless of the on-field call. That's the motive of using technology in Cricket. As we know technology isn’t 100% right but neither are humans.#ENGvWI pic.twitter.com/8At80AtRs5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ वीडियो चैट के दौरान तेंदुलकर ने कहा, 'क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का यही मकसद है. जैसा कि हम जानते हैं कि तकनीक 100% सही नहीं हो सकती और ना ही इंसान.'
उन्होंने आगे कहा कि मैं एक मामले में आईसीसी से सहमत नहीं हूं, वह है डीआरएस. मेरा मानना है कि अगर गेंद सिर्फ विकेट को छू कर भी निकल रही हो तो गेंदबाज के पक्ष में फैसला होना चाहिए.
हरभजन सिंह ने किया सचिन के सुझाव का समर्थन
भारतीय ऑफ स्पिनर हरजभन सिंह ने तेंदुलकर के विचार का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पाजी मैं आप से शत प्रतिशत सहमत हूं. अगर गेंद स्टंप्स को छूकर भी निकल रही है, तो भी बल्लेबाज को आउट देना चाहिए. इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि गेंद का कितना फीसदी हिस्सा विकेट से टकराया. ऐसे में खेल की बेहतरी के लिए कुछ नियमों में बदलाव होना चाहिए, जिसमें से यह एक होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें-
खत्म हुआ सस्पेंस! दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, सौरव गांगुली ने किया कंफर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)