World Cup 2019: वर्ल्ड कप में धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का सामना कर रहे धोनी को सचिन तेंदुलकर का साथ मिला है. सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की.
अनुभवी बल्लेबाज धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए थे. सचिन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण पारी थी और उन्होंने (धोनी ने) वही किया जिस चीज की टीम को जरूरत थी. अगर वह 50वें ओवर तक क्रीज पर टिकते हैं तो फिर वह बाकी बल्लेबाजों की भी मदद कर सकते हैं. उनसे यही उम्मीद थी और उन्होंने किया भी."
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 32 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे. मैच भारतीय टीम हार गई थी. इससे पहले वेस्टइंडीज के मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा था कि वह इस खेल के दिग्गज हैं और उन्हें काफी समझ भी है. कोहली ने कहा था कि धोनी ने टीम को कई मैच भी जिताए हैं.
हालांकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने धोनी और केदार की बल्लेबाजी की आलोचना की थी. सचिन वर्ल्ड कप के दौरान कई मौकों पर धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठा चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद धोनी सौरव गांगुली के निशाने पर भी आ गए थे.
टीम के लिए जो बेहतर था धोनी ने वही किया : सचिन तेंदुलकर
ABP News Bureau
Updated at:
03 Jul 2019 04:41 PM (IST)
World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ भी धोनी ने 33 गेंद में 35 रन ही बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -