श्रीदेवी के निधन की खबर पर विश्वास नहीं होता: सचिन तेंदुलकर
श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि यह स्वीकार कर पाना मुश्किल है कि यह दिग्गज अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है.
नई दिल्ली: श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि यह स्वीकार कर पाना मुश्किल है कि यह दिग्गज अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है.
श्रीदेवी का कल देर रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने के लिए अपने परिवार के साथ वहां गई थी. वह 54 बरस की थी.
तेंदुलकर ने दिल्ली में दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘यह काफी दुखद है. जब मैं सुबह उठा और इसके बारे में पड़ा...यह बेहद दुखद है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं क्योंकि हम सभी उन्हें देखते हुए बड़े हुए और अचानक यह सुनना कि वह हमारे बीच नहीं है, इसे स्वीकार कर पाना मुश्किल है.’’
उन्होंने कहा,‘‘उनके परिवार के प्रति और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.’’
13 अगस्त 1963 को मद्रास के सिवाकासी में जन्मी नन्ही सी ‘श्री’ एक दिन लाखों दिलों की धड़कन बन जाएगी शायद ही किसी ने सोचा था. लेकिन उन्होंने हिन्दुस्तान के सिनेमा को चाहने वालों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि वो देश की पहली महिला सुपरस्टार बन गई. लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं है. 54 साल की अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.