एयर स्ट्राइक के बाद बोले सचिन, 'हमारी अच्छाई को हमारी कमजोरी मत समझना'
पीओके में वायु सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हमारी अच्छाई का कभी कमजोरी मत समझना.
पीओके में वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 325 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वायु सेना को सलाम किया है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी अच्छाई को कभी हमारी कमजोरी मत समझना, भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम'
Our niceness should never be comprehended as our weakness.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर खुद ही भारतीय वायु सेना के सदस्य हैं.
सचिन से पहले वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटरों ने इंडियन एयरफोर्स के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की है.
इंडियन एयरफोर्स के द्वारा एलओेसी पार जैश के ठिकानों को तबाह करने के बाद सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'ब्यॉज प्लेड वेल सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. एयर स्ट्राइक."
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक."
JAI HIND, IAF 🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद, लेकिन अगली बार पुलवामा और उरी जैसी घटनाओं के होने से पहले ही आतंकवाद के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक कर उनका सफाया कर दिया जाना चाहिए.'
Jai Hind 🇮🇳
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 26, 2019
But next time, let’s not wait for Pulwama or Uri to do what’s needed to be done. Strike Out Terrorism.
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स को मेरा सलाम, शानदार'
Salute to the Indian Air Force. Shaandaar #IndiaStrikesBack
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 26, 2019
मौजूदा भारतीय टीम के अहम सदस्य युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स बहुत हार्ड, बहुत हार्ड'
Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019