पीओके में वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 325 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वायु सेना को सलाम किया है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी अच्छाई को कभी हमारी कमजोरी मत समझना, भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर खुद ही भारतीय वायु सेना के सदस्य हैं.
सचिन से पहले वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटरों ने इंडियन एयरफोर्स के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की है.
इंडियन एयरफोर्स के द्वारा एलओेसी पार जैश के ठिकानों को तबाह करने के बाद सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'ब्यॉज प्लेड वेल सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. एयर स्ट्राइक."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक."
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'जय हिंद, लेकिन अगली बार पुलवामा और उरी जैसी घटनाओं के होने से पहले ही आतंकवाद के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक कर उनका सफाया कर दिया जाना चाहिए.'
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स को मेरा सलाम, शानदार'
मौजूदा भारतीय टीम के अहम सदस्य युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा, 'इंडियन एयरफोर्स बहुत हार्ड, बहुत हार्ड'