IND vs ENG: बुमराह को देखकर सचिन को आई युवराज सिंह की याद, स्टुअर्ट ब्रॉड और 2007 से है खास कनेक्शन
Jasprit Bumrah England vs India: सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिलचस्प ट्वीट किया है. उन्हें बुमराह को देखकर युवराज की याद आ गई.
Jasprit Bumrah Yuvraj Singh Sachin Tendulkar England vs India: भारत और इंग्लैंड बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए हैं. इसके जवाब में इंग्लैंड ने खिलाड़ी पहली पारी खेल रहे हैं. भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बना डाले. बुमराह की बैटिंग को देखकर सचिन तेंदुलकर को युवराज सिंह की याद आ गई. उन्होंने इसको लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है.
बुमराह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के मारे. उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए. जबकि इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए थे. सचिन ने इसका जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने बुमराह की फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''क्या ये युवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी...''
गौरतलब है कि भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि जडेजा ने 194 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके लगाए. इस तरह भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए.
Kya yeh Yuvi hai ya Bumrah!?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2022
2007 ki yaad dilaa di.. 😍@YUVSTRONG12 @Jaspritbumrah93 #ENGvIND pic.twitter.com/vv9rvrrO6K
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test: बुमराह ने बल्ले से तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, बतौर कप्तान डेब्यू मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन!
IND vs ENG: 'शेर' अभी बूढ़ा नहीं हुआ...40 की उम्र में जेम्स एंडरसन ने कर दिखाया ये बड़ा कारनामा