Road safety world series: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मजेदार वीडियो वायरल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत अपना दूसरा मैच खेलने को तैयार है. इसी बीच वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सचिन अपने हाथों पर सुइयां लगवाए नजर आ रहे हैं, जबकि सहवाग कह रहे हैं, "ये हमारे भगवान हैं जो सुइयां लगवाकर भी मैच खेलेंगे."
![Road safety world series: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मजेदार वीडियो वायरल Sachin Tendulkar seen injected niddle in hand before the match against England Road safety world series: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मजेदार वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/09131220/sehwag-sachin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के कई पूर्व स्टार प्लेयर्स इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. भारत ने जहां पहले मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी थी, वहीं अब दूसरे मैच की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपने हाथों में सुई लगवाए हुए हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, "ये हमारे भगवान हैं जो सुइयां लगवाकर भी मैच खेलेंगे." सचिन की कुर्सी के बगल वाली कुर्सी पर ही युवराज सिंह भी बैठे हैं. सहवाग की बातों पर युवराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. युवराज ने कहा, "भई तू शेर है वह हैं बब्बर शेर." यह सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सचिन खेल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ मैच वीरेंद्र सहवाग ने जब सचिन से पूछा कि क्या वह कल के मैच के लिए फिट हैं, तो सचिन ने कहा, "मुमकिन है कि मैं कल का मैच खेलूं." बता दें कि सीरीज के पहले मैच में सचिन और सहवाग की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. दोनों ने नाबाद पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं, भारत का मुकाबला आज इंग्लैंड से होगा.
भारत ने धमाकेदार तरीके से की सीरीज की शुरूआत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने तूफानी आगाज में शुरुआत करते हुए बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से मात दी. इंडिया के लिए जीत के हीरो वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी रही जिसने 110 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली. सचिन तेंदुलकर 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2021 RCB Full Schedule: जानें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, टीम और जरूरी बातें
West Indies vs Sri Lanka 3rd T20I: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)