Sachin Tendulkar: सड़क किनारे चाय की चुस्की लेते नजर आए सचिन तेंदुलकर, वीडियो वायरल
Sachin Tendulkar Video: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने रोड ट्रिप के दौरान सड़क किनारे चाय पीते हुए नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Sachin Tendulkar Viral Video: क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच अपनी रोचक वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में सचिन ने ऐसी ही एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है जिसमें वह सड़क के किनारे चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
चाय की चुस्की लेते नजर आए मास्टर-ब्लास्टर
अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक जड़ने वाल सचिन तेंदुलकर इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. इन्हीं छुट्टियों के बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क किनारे चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो में वह चाय के साथ टोस्ट का भी आनंद लेते हुए दिखें. वहीं सचिन ने चाय पीने के बाद उसे बेचने वाले दुकानदार से भी खास बातचीत की और उनके साथ सेल्फी लेते हए नजर आए.
सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि सचिन अपने रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए आए दिन फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
शानदार रहा है सचिन का करियर
सचिन का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें सचिन ने 53.79 के औसत से 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 463 मैच खेले हैं जिसमें 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. सचिन ने अपने शानदार करियर में 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक लगाया है. उनके इद अद्भुत करियर को देखते हुए उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें:
अगले वर्ल्ड कप से पहले T20I कप्तानी छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, जानिए किसे मिल सकती है कमान