Maharashtr CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह में वाइफ अंजली के साथ नजर आए सचिन तेंदुलकर; तस्वीरें वायरल
Sachin Tendulkar: देवेन्द्र फडनवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सचिन तेंदुलकर भी यहां पहुंचे.
Devendra Fadnavis Oath Ceremony: देवेन्द्र फडनवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके शपथ-ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त जैसे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं के अलावा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे. फडनवीस के अलावा एकनाथ शिंदे और अजीत पवार उनके उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सचिन अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ शपथ-ग्रहण समारोह में पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आजाद मैदान में मौजूद रहे.
सचिन तेंदुलकर कुछ ही दिनों में दूसरी बार चर्चाओं में आए हैं. हाल ही में उन्हें अपने कोच रमाकांत आचरेकर की याद में स्मारक के अनावरण में विनोद कांबली से मिलते देखा गया था. सचिन और कांबली का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. बताते चलें कि आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला भी इस समारोह में सम्मिलित हुए. यह तीसरा मौका है जब देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. यही नहीं बल्कि भारत के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मौजूद रहे.
Ranbir kapoor and sachin tendulkar arrived at azam maidan
— Ajay ♑ (@coruptajxy) December 5, 2024
For oath of cm#MaharashtraCM pic.twitter.com/HZsGkxUjqG
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतकर साफ बहुमत हासिल किया था. बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जिसने 132 सीटों पर बाजी मारी थी. शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटों पर बाजी मारी. जहां तक शपथ समारोह की बात है, इसके लिए मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सचिन तेंदुलकर का शपथ समारोह में जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और यहां बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं के पहुंचने के कारण मुंबई में 8,000 कैमरा निरंतर मॉनिटर किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC मीटिंग की तारीख बदली, जानें अब किस दिन होगा फैसला?