Watch: क्रिकेट में फुटबॉल: बाउंड्री पर खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सचिन भी हुए हैरान! देखें वीडियो
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शानदार फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया गया.
Sachin Tendulkar, Video: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदलुकर (Sachin Tendulkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया, जिसे देख पहले तो खुद सचिन तेंदुलकर भी हैरान हो गए. तेंदुलकर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल की झलक भी दिखाई दी. बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में फील्डिंग की.
फील्डर ने पैर से बचाया छक्का, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल
शेयर की गई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेनिस बॉल का कोई मैच चल रहा है. बल्लेबाज़ स्टांस लेकर तैयार होता है और गेंदबाज़ उन्हें गेंद फेंकता है. बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर ज़ोर से बल्ला घुमाता और गेंद बाउंड्री के पास चली जाती है, लेकिन वहां मौजूद फील्डर हवा में उछलकर पहले तो गेंद को बाउंड्री के अंदर से पकड़ता है. वो अपना बैलेंस खो देता और गेंद को उछालकर बाउंड्री के अंदर चला जाता है. गेंद फिर खिलाड़ी के पास बाउंड्री के अंदर हवा में आ जाती है.
इसी बीच फील्डर हवा में उछलकर गेंद को फुटबॉल की तरह इस अंदाज़ में सीमा रेखा के अंदर मारता है कि छक्का भी बच जाता है वहां मौजूद दूसरा फील्डर उस गेंद को कैच कर लेता है. इस तरह से बल्लेबाज़ आउट हो जाता है. सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह तब होता है जब आप किसी ऐसे खिलाड़ी को लाते हैं जो फुटबॉल खेलना भी जानता हो!” इसी के साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया.
This is what happens when you bring a guy who also knows how to play football!! ⚽️ 🏏 😂 https://t.co/IaDb5EBUOg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 12, 2023
भारत के लिए ऐसा रहा तेंदुलकर का करियर
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 664 मैच खेले हैं. इन मैचों की 782 पारियों में उन्होंने 48.52 की औसत से कुल 34357 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें 248* रन उनका हाई स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें...
WPL Auction 2023: 13 फरवरी को आयोजित होगा महिला IPL का ऑक्शन, जानें पहले सेट में कौन-कौन है शामिल