Sourav Ganguly Birthday: दादा को दादी क्यों कहते हैं सचिन तेंदुलकर, खुद वीडियो शेयर कर बताया दिलचस्प कारण
Sachin Tendulkar VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने गांगुली से जुड़ी एक दिलचस्प बात भी शेयर की.
Sachin Tendulkar Sourav Ganguly VIDEO: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने यादगार पारियों से भारत की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई. गांगुली और सचिन की दोस्ती काफी पुरानी है. ये दोनों के मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अच्छी यारी के लिए जाने जाते हैं. सचिन ने गांगुली के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में विश किया. सचिन ने एक वीडियो शेयर किया है.
सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने गांगुली को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ-साथ सचिन ने बताया कि वे गांगुली को दादा की जगह दादी क्यों कहते हैं. सचिन ने वीडियो में कहा, ''हैप्पी बर्थडे दादी. कैसे हो? ठीक हो. सब यही सोच रहे होंगे कि यह दादा को दादी क्यों बुलाता है. मैंने क्लियरीफाई करने के लिए बता दूं कि हम 13 साल के थे तब इंदौर कैम्प में मिले थे. मैं उस समय से दादा को दादी बुलाता हूं.''
गौरतलब है कि गांगुली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं. जबकि 311 वनडे मैचों में 11363 रन बना चुके हैं. गांगुली ने वनडे में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टेस्ट में 16 शतक जड़ चुके हैं.
জন্মদিনের অনেক অনেক শুভেচ্ছা এবং ভালোবাসা, দাদি।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2022
Lots of wishes and love for your birthday Dadi.@SGanguly99 pic.twitter.com/6njyuU80FB
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Shikhar Dhawan ने बैटिंग के तरीके पर दी प्रतिक्रिया, बताया किस पर करते हैं सबसे ज्यादा भरोसा
MS Dhoni के बर्थडे में पहुंचे सिंगर Guru Randhawa, तस्वीरों में देखें और कौन-कौन हुआ शामिल