Sachin Tendulkar On Kapil Dev Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन 6 जनवरी 1959 को कपिल देव का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. भारतीय क्रिकेट में कपिल देव एक मैच विजेता के रूप में जाने जाते हैं. साल 1983 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताया था. कपिल देव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लाखों लोगों के क्रिकेट खेलने के लिए प्ररित किया. मौजदा समय में कई क्रिकेटर आज भी कपिल देव जैसे बनना चाहते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी. एक समय वह दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर थे. कपिल देव के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी याद शेयर की है. सचिन भी 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.


सचिन ने शेयर की याद


भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव के बर्थडे पर मास्टर ब्लास्टर ने अपनी याद शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक 10 साल के लड़के ने साल 1983 में कपिल देव को वर्ल्ड कप उठाते देखा था. उसके बाद भारत को दूसरा वर्ल्ड कप जिताने का सपना देखना शुरू किया. वह लड़का मैं था.  हैपी बर्थडे कपिल पाजी. आप लाखों लोगों को प्रेरित करते रहें. 



वेस्टइंडीज के हराकर जीता वर्ल्ड कप


साल 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेले गए खिताब मुकाबले में वेस्टइंडीज से टॉस जीतकर फील्डिंग की. भारत ने पहले खेलते हुए 54.5 ओवर में ऑलआउट होकर 183 रन बनाए. जब भारत ने यह स्कोर बनाया था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह वर्ल्ड कप जीतेगा. उन दिनों वेस्टइंडीज की टीम अजेय हुआ करती थी. वह लगातार तीसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. 25 जून 1983 भारत का दिन था. जीत के लिए 184 रन का टारगेट हासिल करने उतरी कैरबियन टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 52 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप 43 रन से जीतने में सफल रहा.


यह भी पढ़ें:


AUS SA: सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन बारिश ने डाला खलल, उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का बढ़ा इंतजार