ब्रायन लारा के बेटे का वीडियो देख सचिन को आई बचपन की याद, फोटो शेयर कर लिखी मजेदार बात
ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे का वीडियो डाला जिसमें वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन बैट लेफ्टी बल्लेबाज की तरह पकड़ा था.इस पर सचिन ने प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि एक और बच्चा छोटे में ऐसा ही था.
क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में दो नाम अक्सर एक साथ आते है- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा. दोनों बल्लेबाजों ने एक ही दौर में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता और दर्जनों रिकॉर्ड्स भी बनाए. दोनों के बीच फर्क इतना था कि सचिन दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जबकि लारा बाएं हाथ से बल्ला चलाते थे, लेकिन क्रिकेट मैदान पर दोनों का असर बराबर था.
हाल ही में लारा ने अपने बेटे का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उनका छोटा बेटा दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन शॉट नहीं लगा पा रहा था. लारा ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा- "जिस तरह से ये बैट को पकड़ता है, उससे मुझे पता चल रहा है कि ये लेफ्ट हैंड बैट्समैन बनना चाहता है."
सचिन ने पोस्ट की फोटो, लारा ने दिया जवाब
इस पोस्ट पर सचिन ने भी अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी. सचिन ने लारा के बेटे की तस्वीर और अपनी बचपन की तस्वीर को एक साथ पोस्ट किया. सचिन के बचपन की इस प्रसिद्ध तस्वीर में वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने बैट एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह पकड़ा है. सचिन ने इस पोस्ट के साथ लारा को टैग करते हुए कैप्शन लिखा- "मैं एक और बच्चे को जानता हूं जिसकी ग्रिप भी कुछ ऐसी ही थी और उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में ठीक ठाक प्रदर्शन किया."
लारा ने भी सचिन के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और कहा कि अगर उनका बेटा सचिन जैसे महान बल्लेबाज के कदमों में चलने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लारा ने लिखा, "अगर ये तुम जैसे लेजेंड के कदमों पर चलता है तो मुझे कोई भी शिकायत नहीं है."
हमेशा हुई लारा-सचिन की तुलना
सचिन और लारा जब तक क्रिकेट खेलते रहे, दोनों के बीच हमेशा ही तुलना की जाती रही कि कौन महान बल्लेबाज है. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी टीमों को हमेशा सफलता दिलाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
लारा ने सबसे पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसे बाद में सचिन ने तोड़ा और सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आज भी कायम है. जहां लारा के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (400 नॉट आउट) है, तो वहीं सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें
उम्पुन से प्रभावितों की मदद करेगी शाहरुख खान की आईपीएल टीम, ये है केकेआर का हेल्प प्लान
T20 वर्ल्ड कप स्थगित करने के खिलाफ पाकिस्तान, PCB ने कहा- दो महीने तक इंतजार करना चाहिए