क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जोड़ी काफी पॉपुलर रही है. सौरव-सचिन की जोड़ी के नाम क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन मैदान के बाहर भी दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं है. सौरव के साथ खास पार्टनरशिप को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने उस तस्वीर को शेयर किया है जब वह दादा के घर खाना खाने गए थे.


सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली इस तस्वीर में साथ बैठकर खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं. सचिन ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''दादी के घर पर बिताई गई एक शानदार शाम. खाने का जमकर आनंद लिया. उम्मीद करता हूं मां अच्छी होंगी और उन्हें मेरी शुभकामनाएं.''



बता दें कि टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर्स जहां सौरव गांगुली को दादा बोलते हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर प्यार से गांगुली को 'दादी' कहते हैं. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की पार्टनरशिप को हाल ही में आईसीसी ने भी याद किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. बतौर पार्टनर गांगुली और सचिन ने 176 पारियों में 47.55 के औसत से 8227 रन बनाए हैं.


सचिन और सौरव गांगुली की दोस्ती का एक पहलू और भी है. अंडर 15 लेवल पर भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. हाल ही में सौरव गांगुली ने दावा किया था कि अगर वनडे के मौजूदा नियम पहले भी लागू होते तो सचिन और उनकी जोड़ी कम से कम चार हजार रन ज्यादा बनाती.


सचिन तेंदुलकर ने भी सौरव गांगुली की बात पर सहमति जताई थी. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के मौजूदा नियमों को बदलने की मांग भी की थी.


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैं धोनी के मुरीद, कहा- इस ताकत की वजह से धोनी लेते हैं सही फैसले