Sachin Tendulkar: 'किसी एक व्यक्ति को टैग करें...; सचिन तेंदुलकर ने फैंस को सोशल मीडिया पर दिया यह टास्क
Sachin Tendulkar Message: सोशल मीडिया डे पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने फैंस को ट्वीट के जरिए एक टास्क दिया. इसमें उन्होंने किसी एक व्यक्ति को टैग करने के लिए कहा है.
Sachin Tendulkar Gives Fun Task for His Followers: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर लगातार फैंस से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया डे पर सचिन ने ट्वीट करते हुए फैंस को अब एक टास्क दिया है. सचिन इन दिनों लंदन में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, जिसमें कुछ समय पहले ही उनकी ब्रायन लारा के साथ एक फोटो घूमते हुए सामने आई थी. बता दें कि सचिन के पास लंदन में भी उनका एक घर है.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया डे पर जो मैसेज फैंस के लिए शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा कि आप सभी फेसबुक पर गंभीर हैं, ट्विटर पर मजाकिया हैं, इंस्टाग्राम पर अच्छे दिखने वाले हैं और वास्तविक जीवन में शानदार लोग है. इस ट्वीट के साथ सचिन ने एक टास्क भी दिया, जिसमें उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को टैग करने के लिए कहा, जिसने सोशल मीडिया पर अब तक उनके लिए सबसे अधिक अहम भूमिका अदा की है.
You are all serious on Facebook; witty on Twitter; good-looking on Instagram; and fabulous people in real life. Tag one person in the comment box who has added the most amount of value and fun to your time on social media.#SocialMediaDay
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 30, 2023
ब्रायन लारा के साथ शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने लंदन में अपने पुराने दोस्त और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के साथ वहां की सड़कों पर घूमते हुए फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. सचिन और लारा दोनों को ही गोल्फ खेलना काफी पसंद है. दोनों अक्सर इस खेल का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं.
सचिन ने इससे पहले अपनी छुट्टियों के दौरान केन्या में साउथ अफ्रीका के महान गोल्फर गैरी प्लेयर से भी मुलाकात की थी और उनसे इस खेल के बारे में बातचीत भी की. सचिन तेंदुलकर के आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनको तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें...
Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम