GOA vs RAJ: अर्जुन तेंदुलकर की सफलता में योगराज सिंह के गुरूमंत्र का हाथ! रणजी डेब्यू में बनाया शतक
Arjun Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की देखरेख में अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग हुई है. वहीं, रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक के बाद फैंस योगराज सिंह को याद कर रहे हैं.
Arjun Tendulkar & Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक लगाया. उन्होंने यह शतक राजस्थान के खिलाफ मैच में गोवा के लिए लगाया. इससे पहले साल 1989 में सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक लगाया था. इस कारण फैंस अर्जुन तेंदुलकर की तुलना पिता सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं. बहरहाल, अर्जुन तेंदुलकर के शतक के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
योगराज सिंह के गुरूमंत्र ने किया काम!
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की देखरेख में अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग हुई है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि योगराज सिंह का गुरूमंत्र काम कर गया. इस वजह से अर्जुन तेंदुलकर शतक बनाने में कामयाब रहे. अर्जुन तेंदुलकर के करियर की बात करें तो वह पहले मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस खिलाड़ी को मुंबई टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले. इस वजह से उन्होंने मुंबई के बजाय गोवा के लिए खेलने का फैसला किया. वहीं, जब गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिला, तो इस बल्लेबाज ने शानदार शतक बना दिया.
अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में लगाया शतक
अर्जुन तेंदुलकर की सफलता में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का अहम योगदान माना जा रहा है. इस वजह से योगराज सिंह के साथ अर्जुन तेंदुलकर की कई फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस योगराज सिंह की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, राजस्थान के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर की पारी के बात करें तो इस खिलाड़ी ने 207 गेंदों पर 120 रनों की शानदार पारी खेली. अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके और 2 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
Watch: पहले टेस्ट में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला तो भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर यूं निकाली भड़ास