Sharjah Cricket Stadium: तारीख थी 24 अप्रैल 1998... मैदान था यूएई का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर का 25वां बर्थडे था. कोका कोला कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने थी ऑस्ट्रेलिया... इस ऑस्ट्रेलियाई टीम दो दिन पहले टीम इंडिया को हराया था. हालांकि, उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन शतक बनाया था, लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं सकी थी. अब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थी. भारतीय टीम के पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने का मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना आसान नहीं था. फिर उस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो आज तक याद किया जाता है.


जब 25 साल पहले शारजाह में आया था 'डिजर्ट स्टॉर्म'


पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में मैच जीत लिया. इस तरह दो दिन पहले मिली हार का बदला ले लिया, लेकिन इस मैच को याद किया जाता है सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के लिए... सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 131 गेंदों पर 134 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 12 चौके और 3 छक्के जड़े. इस मैच के बाद शेन वॉर्न ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके सपने में छक्के मार रहे हैं. सचिन तेंदुलकर की उस इनिंग को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में गिना जाता है.


शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सचिन के नाम पर स्टैंड...


वहीं, अब सचिन तेंदुलकर की उस यादगार इनिंग की 25वीं बरसी पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम मास्टर ब्लास्टर के नाम पर कर दिया गया है. यानि, अब शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का एक स्टैंड सचिन तेंदुलकर स्टैंड नाम से जाना जाएगा. शारजाह में सचिन तेंदुलकर के परफॉर्मेंस की बात करें तो मास्टर ब्लास्टर ने कई एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेलीं. इस ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर ने 42 वनडे इनिंग खेली. इन 42 पारियों में मास्टर ब्लास्टर ने 48.05 की एवरेज से 1778 रन बनाए. इसके अलावा इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 7 शतक और 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.


ये भी पढ़ें-


WTC Final 2023: बुमराह के साथ इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए करना होगा और इंतजार, देखें लिस्ट


WTC Final 2023: उमरान मलिक और कुलदीप सेन को भी मिल सकती है टीम इंडिया में जगह, निभा सकते अहम भूमिका