कसिनो के विज्ञापन में इस्तेमाल हुई सचिन की तस्वीरें, मास्टर-ब्लास्टर बोले- यह गलत है, कानूनी कार्रवाई करेंगे
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी तस्वीरों के दुरुपयोग को दुखद बताया है. सचिन ने कहा है कि उन्होंने कभी जुए का विज्ञापन नहीं किया.

हाल ही में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें वह एक कसिनो का विज्ञापन (casino endorsement) करते नजर आए थे. अब खुद मास्टर-ब्लास्टर ने कहा है कि यह तस्वीरें मार्फ्ड (एडिट की हुईं) हैं और अब इन पर वह लीगल एक्शन भी लेंगे.
सचिन ने एक ट्वीट कर इन फर्जी तस्वीरों के बहकावे में न आने की अपील की. उन्होंने लिखा, 'मेरी जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मेरी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर ऐसे कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिनमें मैं कसीनो का विज्ञापन करते नजर आ रहा हूं. मैंने कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुआ, शराब और तंबाकू का विज्ञापन नहीं किया है. मुझे इस बात का दुख है कि मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए किया जा रहा है. जब तक मेरी लीगल टीम इस मामले पर कानूनी एक्शन ले, तब तक मेरे लिये ये जरूरी था कि यह जानकारी आप सभी को शेयर करूं.'
Requesting everyone to remain vigilant about misleading images on social media. pic.twitter.com/VCJfdyJome
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2022
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने अभी तक कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन किये हैं. लेकिन उन्हें कभी जुआ, एल्कोहल और तंबाकू का एड करते नहीं देखा गया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सचिन की फोटो किस कसिनों के विज्ञापन में उपयोग किया गया. लीगल एक्शन की प्रोसेस शुरू होने पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएंगी.
यह भी पढ़ें..
टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

