Cricketers On Republic Day 2024: आज हिन्दुस्तान अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया और राष्ट्र के नाम अपना संदेश दिया. वहीं, भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पोस्ट कर देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा सूर्यकुमार यादव, इरफान पठान और वसीम जाफर जैसे क्रिकेटरों ने गणतंत्र दिवस पर पोस्ट किया.


















फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं मुख्य अतिथि...


बताते चलें कि भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आए. साथ ही इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पोस्ट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्होंने पीएम मोदी के साथ जयपुर में हवा महल के पास का फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों, आपके गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आपके साथ रहकर खुश और गौरवान्वित हूं. चलो जश्न मनाएं.”


ये भी पढ़ें-


Sania Mirza: शीशे के सामने खड़ी होकर खुद से क्या कह रही हैं सानिया मिर्जा? शोएब से तलाक के बाद शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट


U19 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट