सचिन ने ट्वीट कर कहा, '' क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया पीएम मोदी जी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान आपने क्रिकेट कूटनीति का बढ़िया उदाहरण दिया है. मालदीव को नक्शे पर देखने की जल्द ही उम्मीद करता हूं.''
बता दें कि सचिन के ये ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब उन्होंने शनिवार को मालदीव के राष्ट्रपति और क्रिकेट फैन इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को एक क्रिकेट बैट तोहफे में दिया जिसपर सभी भारतीय क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, '' क्रिकेट के जरिए कनेक्टेड. मेरे दोस्त राष्ट्रपति @ibusolih एक बड़े क्रिकेट फैन है. और आज उन्हें मैं एक क्रिकेट बैट दे रहा है. जहां टीम इंडिया पहले ही #cwc19 में हिस्सा ले रही है.
मालदीव के यूथ और खेल मंत्री अहमद महलूफ ने कहा कि ' हमें भारतीय सरकार से काफी सपोर्ट मिला है. हम बीसीसीआई के साथ कई बैठक भी कर चुके हैं. और हमें पूरी उम्मीद है कि हम क्रिकेट को धीरे धीरे उजागर करेंगे.