RR vs KKR: कोलकाता की जीत पर सचिन ने की खिलाड़ियों की तारीफ, इस पर शाहरुख खान ने दिया ये रिएक्शन
आईपीएल के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया. मैच को लेकर भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया तो शाहरुख खान ने उस पर प्रतिक्रिया दी.
आईपीएल 2020 का दुबई में 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. इस मैच में नाइट राइडर्स ने रॉयल्स को 37 रनों से हराया. मैच को लेकर भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया और उस पर शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया दी.
सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा ''शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, आन्द्रे रसेल के बाद इयोन मोर्गेन की अच्छी फिनिशिंग से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छा स्कोर बनाया. साथ ही गेंदबाजी का प्रदर्शन अच्छा रहा. टीम में अच्छा बैलेंस दिखा और नागरकोटी ने एक शानदार कैच पकड़ा.''
सचिन के ट्वीट पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. शाहरुख ने लिखा, ''अब मैं केकेआर के बार में कुछ कहूंगा तो इसका कोई मतलब नहीं होगा. ग्रेट मैन बोल चुके हैं. टीम के सभी यंगस्टर्स को डटा और काउंट होता देखकर खुशी हुई. सभी को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार.''
Now anything I would say about @KKRiders & the boys will mean nothing. The great man has spoken. Just so happy to see all in the team propping up the youngsters & making it count. Love you boys ‘lots of pyaar from a little afar’ https://t.co/T8irMiHJi8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 30, 2020
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी. केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 14 गेंद में 24 रन बनाये तो इयोन मोर्गन 23 गेंद में 34 रन बनाकर अंत तक डटे रहे. वहीं, टीमे की युवा गेंदबाज शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरूण चक्रवर्ती की तिकड़ी ने दो-दो विकेट चटकाये.
राजस्थान रॉयल्स टीम खेलने उतरी तो उसके लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी. दूसरे ही ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर आउट हो गये. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 21 रन ही बना सके. पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया भी इस मैच में नहीं चल पाये. वे 10 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये और टीम 137 रन तक ही पहुंच सकी. यह भी पढ़ें-
IPL 2020 RR vs KKR: कोलकाता ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, राजस्थान को 37 रनों से हराया
RR vs KKR: बैन के बावजूद गेंद पर लार लगाते दिखे राजस्थान के रॉबिन उथप्पा, देखें वीडियो