Brett Lee Birthday: सचिन तेंदुुलकर ने ब्रेट ली को दी जन्मदिन की बधाई, बताया एक्सप्रेस पेस बॉलिंग और म्यूज़िक का कनेक्शन
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई दी है, और उनके साथ अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो काफी कम लोगों ने देखी होगी.
Happy Birthday Brett Lee: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए कई सालों तक तेज गेंदबाजी की जिम्मदारी संभालने वाले पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है. ब्रेट ली उन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकी है. क्रिकेट के मैदान पर ब्रेट ली का भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ जबरदस्त सामना होता था.
सचिन ने ब्रेट ली को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कई बार इन दोनों खिलाड़ियों की राइवेलरी ने क्रिकेट फैन्स को रोमांचित किया है. ब्रेट ली ने कई बार सचिन को अपनी पेस से परेशान किया और आउट भी किया था, लेकिन सचिन भी उनकी गेंद जितनी तेज होती थी, उसे उतनी दूर भेजते थे. इन दोनों को खेलते हुए देखकर काफी मजा आता था. अब ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट फील्ड के बाहर एक अच्छे दोस्त हैं. सचिन ने आज ब्रेट ली के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ब्रेट ली के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, और उसमें लिखा कि, "यह कितना सुंदर है कि जो व्यक्ति तेज गति से गेंदबाजी करता है, वह संगीत के माध्यम से भी खुद को इतनी खूबसूरती से अभिव्यक्त कर सकता है. हमेशा अपने जीवंत स्वरूप में रहो, बिंगा (ब्रेट ली का निकनेम). जन्मदिन की शुभकामनाएं!"
It’s so beautiful that the man who bowled at an express pace could also express himself so beautifully through music. Always stay your vibrant self, Binga. Happy birthday! pic.twitter.com/bcHGeOmyYw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 8, 2023
ब्रेट ली को सचिन के अलावा भी दुनियाभर के क्रिकेटर्स और फैन्स जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बहरहार, ब्रेट ली के करियर की बात करें तो उन्होंने 76 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 30.81 की औसत और 3.46 की इकोनॉमी रेट से 310 विकेट लिए थे. वहीं, वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 221 मैचों की 217 पारियों में 23.36 की इकोनॉमी रेट और 4.76 की इकोनॉमी रेट से कुल 380 विकेट हासिल किए थे. टी20 फॉर्मेट में इस गेंदबाज ने 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 25.50 की औसत और 7.86 की इकोनॉमी रेट से 28 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: कब, कहां और किस टीम के खिलाफ हो सकता है भारत का सेमीफाइनल मैच, जानें पूरी डिटेल