Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर फैंस के बीच क्रिकेट के भगवान से जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग भारत के अलावा दुनियाभर में है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के तकरीबन सारे बड़े रिकार्ड दर्ज हैं. मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. बहरहाल, इस खिलाड़ी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सचिन तेंदुलकर का ट्वीट हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपनी मां को आम परोस रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस सीजन का पहला आम, मेरी लाइफ के स्पेशल पर्सन को... दरअसल, इस वीडियो के शुरूआत में सचिन तेंदुलकर प्लेट में कटे आम लेकर अपनी मां के पास जाते हैं. जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर की मां प्लेट से आम निकालती हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मास्टर ब्लास्टर की तारीफ कर रहे हैं.






सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर सेलीब्रेटी में एक हैं मास्टर ब्लास्टर


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की काफी फैन फॉलोइंग है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले खिलाड़ियों में एक हैं. अगर ट्विटर की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के तकरीबन 39 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मास्टर ब्लास्टर के चाहने वालों की कमी नहीं है. वहीं, सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट की बात करें तो अब तक तकरीबन 16 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि उन्होंने यह ट्वीट महज 1 घंटे पहले किया है. इसके अलावा तकरीबन हजार लोग ट्वीट को रीट्वीट कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


DC-W vs MI-W Final LIVE: दिल्ली-मुंबई के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिल सकती है जगह