महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत अचरेकर का निधन
भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर कोच रमाकांत आचरेकर का मुबई में निधन हो गया. रमाकांत आचरेकर 87 साल के थे.
भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर कोच रमाकांत आचरेकर का मुबई में निधन हो गया. रमाकांत आचरेकर 87 साल के थे. उनका निधन शिवाजी पार्क के पास दादर स्थित उनके आवास पर हुआ. बता दें कि आचेरकर ने बुधवार की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
आचरेकर के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बढती उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया. उनके एक रिश्तेदार रश्मि दलवी ने बताया ,‘‘ आचरेकर सर हमारे बीच नहीं रहे.’’
सचिन के अलावा वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के भी कोच रह चुके थे. रमाकांत आचरेकर को क्रिकेट में दिए योगदान के लिए पद्म श्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे क्रिकेटरों के कोच रह चुके रमाकांत आचरेकर अजित अगरकर, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे सरीखे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने खेल को निखारा. आचरेकर के निधन की खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई.