एक्सप्लोरर
सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण
साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडिय में घुमाया गया था. इसमें कप्तान विराट, युसुफ पठान, सुरैश रैना, हरभजन सिंह और दूसरे टीम के खिलाड़ी शामिल थे.
![सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण sachin tendulkars inspiring speech after winning laureus sporting moment award सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/gettyimages-1206910065-594x594.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड पिछले 20 सालों को देखते हुए मिला है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने सचिन को इस ट्रॉफी से नवाजा. इस अवॉर्ड की घोषणा महान लेजेंड टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने की थी.
सचिन ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि, '' ये शानदार है. वर्ल्ड कप जीतना एक सपने जैसा था जिसे जाहिर नहीं किया जा सकता. कितने बार आपके साथ ऐसा होता है जब पूरा देश जश्न मनाता है. और इससे ये जाहिर होता है कि ये खेल कितना पॉवरफुल है और लोगों की जिंदगी में ये क्या चमत्कार करता है. आज भी जब मैं वो लम्हा देखता हूं तो मुझे सबकुछ अपने साथ लगता है.''
सचिन ने अवॉर्ड पाने के बाद कहा, '' मेरा सफर साल 1983 में शुरू हुआ था जब मैं 10 साल का था. भारत उस दौरान पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बना था. मैं उस दौरान इस मोमेंट को महसूस नहीं कर पाया. सभी जश्न मना रहे थे और मैं भी उस जश्न में शामिल हो गया. लेकिन कहीं न कहीं मुझे पता था कि मेरे देश के लिए ये लम्हा कितना यादगार है. और इसी खातिर मैंने ये सोच लिया था कि मुझे भी एक दिन ऐसा जश्न मनाना है.''
सचिन ने आगे कहा कि, '' मेरी जिंदगी का वो सबसे बेहतरीन लम्हा था. ट्रॉफी को पकड़ना जिसके पीछे मैं पिछले 22 साल से भाग रहा था और फिर उस ट्रॉफी को उठाना. उसे आप कभी भुला नहीं सकते.''
साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम में घुमाया गया था. इसमें कप्तान विराट, युसुफ पठान, सुरैश रैना, हरभजन सिंह और दूसरे टीम के खिलाड़ी शामिल थे. भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.🔈 Sound on 🔈
A powerful, strong and moving tribute to a room full of sporting legends from @sachin_rt in honour of Nelson Mandela and the incredible power of sport to unite and inspire 👏#Laureus20 #SportUnitesUs pic.twitter.com/0z3mNatUFh — Laureus (@LaureusSport) February 17, 2020
![सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/Sachin-award-AP1.jpg)
![सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/Sachin-WC11.jpg)
![सचिन तेंदुलकर को मिला 'लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवॉर्ड, जीतने के बाद सुनिए उनका प्रेरित कर देने वाला भाषण](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/Sachin-AP.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)