मुंबई : एक बार फिर क्रिकेट के दो लीजेंड्स मैदान पर नजर आएंगे. चौकौ-छक्कों की बरसात होगी और फैंस इन दो लीजेंड्स टी-20 फारमेट में देख पाएंगे. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. सचिन-वीरू की जोड़ी मैदान पर धमाल मचाएगी. यह मुकाबला 7 मार्च रविवार को खेला जाएगा.

ब्रेटली, लारा, युवराज जैसे स्टार खिलाड़ी भी दिखेंगे

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरिज में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान होंगे तो ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. मौका होगा अनएकेडमी – रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का. इस सीरिज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे. सचिन और ब्रायन लारा के अलावा इस सीरिज में भारत के अलावा कई नामी विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इनमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, शिव नारायण चंद्र पाल, ब्रेट ली, ब्रेड हॉग, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेडिंस जैसी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

यह टीमें लेंगी हिस्सा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में इंडिया लीजेंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स भी हिस्सा लेंगी. जहां सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान होंगे तो ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज लीजेंड्स की कप्तानी संभालेंगे. ब्रेट ली – ऑस्ट्रेलिया, जोंटी रोड्स – साउथ अफ्रीका और तिलकरत्ने दिलाशन - श्री लंका के कप्तान होंगे.

11 मैचों की यह सीरिज मुंबई के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी. पहला मैच 7 मार्च को इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच होगा. इस सीरिज का फाइनल मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. इस सीरिज के दौरान खेले जाने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स पर देखा जा सकेगा. वहीं इंटरनेट पर भी यह मैच जिओ क्रिकेट और वूट के माध्यम से देखे जा सकेंगे. आपको बता दें कि इस सीरिज का मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.

यह है मैच शिड्यूल

Matches Date Venue Time (IST)
India legends vs West Indies legends 7-Mar Wankhede Stadium 7:00 PM
Australia legends vs Sri Lanka legends 8-Mar Wankhede Stadium 7:00 PM
India legends vs Sri Lanka legends 10-Mar DY Patil Stadium 7:00 PM
West Indies legends vs South Africa legends 11-Mar DY Patil Stadium 7:00 PM
South Africa legends vs Sri Lanka legends 13-Mar DY Patil Stadium 7:00 PM
India legends vs South Africa legends 14-Mar Maharashtra Cricket Association (MCA) Stadium 7:00 PM
Australia legends vs west Indies legends 16-Mar MCA Stadium 7:00 PM
West Indies legends vs Sri Lanka legends 17-Mar MCA Stadium 7:00 PM
Australia legends vs South Africa legends 19-Mar DY Patil Stadium 7:00 PM
India legends vs Australia legends 20-Mar MCA Stadium 7:00 PM
The final 22-Mar Brabourne Stadium 7:00 PM

यहां पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत को तैयार हैं भारत, लेकिन पहले ही डर गईं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज