(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सौरव गांगुली के जन्मदिन पर सचिन ने कहा- 'हैप्पी बर्थडे दादी, तुम्हारे साथ अंडर 15 में खेलने से लेकर आज कमेंट्री तक सफर शानदार'
सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा कप्तान माना जाता है जिसने टीम इंडिया को जीतना सिखाया. एक समय था जब दुनिया के सभी गेंदबाज सौरव और सचिन की ओपनिंग जोड़ी से डरते थे.
लॉर्ड्स के मैदान के बालकनी में खड़े होकर सिर्फ एक इंसान की अपनी टी- शर्ट लहरा सकता है और वो हैं दादा सौरव गांगुली. प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था.
सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा कप्तान माना जाता है जिसने टीम इंडिया को जीतना सिखाया और एक ऐसा बीज बोया जो अब पेड़ बन एक ऐसी टीम इंडिया बन गई है जिसे हराना काफी मुश्किल है. गांगुली को ऑफ साइड का भगवान कहा जाता था.
Happy Birthday Dadi! From playing with you in our Under-15 days to now commentating with you. It’s been quite a journey. Have a great year ahead! pic.twitter.com/Ijnder6RJN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 8, 2019
सौरव गांगुली के सबसे अच्छे दोस्त और ओपनिंग में साथ देने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. सचिन ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ' हैप्पी बर्थडे दादी. तुम्हारे साथ अंडर 15 के दिनों में साथ में क्रिकेट खेलने से लेकर आज एक साथ कमेंट्री का सफर शानदार है. तुम्हारे लिए ये साल बेहतरीन साबित हो.'
बता दें कि एक समय था जब दुनिया के सभी गेंदबाज सौरव और सचिन की ओपनिंग जोड़ी से डरते थे. क्योंकि एक तरफ जहां सचिन कवर और स्ट्रेट ड्राइव से फैंस का दिल जीत लेते थे तो वहीं ऑफ साइड में सौरव को फेंकी हुई गेंद अक्सर बाउंड्री पार कर जाती थी.
सौरव गांगुली ने 311 वनडे में कुल 11, 363 रन बनाए हैं. वहीं भारत की तरफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. सौरव और सचिन ने दोनों ने 136 मैचों में 6609 रन बनाए हैं जहां 21 शतक और 23 अर्धशतक दोनों के नाम हैं.