एक्सप्लोरर
Advertisement
25 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था अपना पहला वनडे शतक, देखें वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अपना पहले वनडे शतक जड़ा था वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. डेब्यू करने के बाद उन्हें अपना पहला शतक जड़ने में 5 सालों का लंबा वक्त लग गया था.
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 25 साल लंबे करियर में न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं तो वहीं कितने रिकॉर्ड तोड़े. तेंदुलकर को साल 1989 में पहली बार दुनिया के एक बड़े मंच पर देखा था. सचिन उस दौरान अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे थे वो भी पाकिस्तान के साथ. इसके एक महीने बाद सचिन ने अपना पहला वनडे मैच भी पाकिस्तान के साथ ही खेला. लेकिन 1989 में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर को ठीक 5 साल लग गए अपना पहला वनडे शतक मारने में.
9 सितंबर 1994 यानी की ठीक 25 साल पहले आज ही के दिन लेजेंड बल्लेबाज ने अपना पहला वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. ये मैच कोलंबो में वर्ल्ड सीरीज के तहत चल रहा था. तेंदुलकर उस वक्त मनोज प्रभाकर के साथ ओपनिंग के लिए आए और 130 गेंदों में शानदार 110 रनों की पारी खेली.
इनिंग्स के दौरान बल्लेबाज ने 8 चौके और दो छक्के जड़े जहां उन्होंने 84.61 के एवरेज के साथ रन बनाए. उनकी इनिंग्स तब खत्म हुई जब वो क्रेग मैकडेरमॉट की गेंद पर आउट हुए. भारत ने इस दौरान 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. इसके बाद विरोधी टीम सिर्फ 215 रन ही बना पाई जहां भारतीय टीम 31 रनों से मैच जीत गई.
ट्विटर पर एक पोस्ट के दौरान आईसीसी ने इस लेजेंड को ट्वीट कर कहा कि, '' आज ही के दिन 1994 में तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था. ऐसा उन्होंने कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध किया था. और इसके बाद सबकुछ इतिहास है.''#OnThisDay in 1994, Sachin Tendulkar scored his first ODI hundred, against Australia in Colombo...
... and the rest is history! Which is your favourite @sachin_rt ODI hundred? pic.twitter.com/hV9cnkTRp3 — ICC (@ICC) September 9, 2019
बता दें कि इसके बाद तेंदुलकर ने 48 और शतक इस फॉर्मेट में बना दिए. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 50 शतक जड़े और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिनके नाम 100 शतक हैं. तेंदुलकर ने 643 वनडे में कुल 18, 426 रन बनाए हैं ये इस फॉर्मेट में किसी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन है.#OnThisDay in 1994 - Batting great @sachin_rt scored his first ODI hundred. Relive the magic - DD SPORTS#Legend #SRT pic.twitter.com/hgvSm42yKK
— BCCI (@BCCI) September 9, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion