भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 25 साल लंबे करियर में न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं तो वहीं कितने रिकॉर्ड तोड़े. तेंदुलकर को साल 1989 में पहली बार दुनिया के एक बड़े मंच पर देखा था. सचिन उस दौरान अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे थे वो भी पाकिस्तान के साथ. इसके एक महीने बाद सचिन ने अपना पहला वनडे मैच भी पाकिस्तान के साथ ही खेला. लेकिन 1989 में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर को ठीक 5 साल लग गए अपना पहला वनडे शतक मारने में.


9 सितंबर 1994 यानी की ठीक 25 साल पहले आज ही के दिन लेजेंड बल्लेबाज ने अपना पहला वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. ये मैच कोलंबो में वर्ल्ड सीरीज के तहत चल रहा था. तेंदुलकर उस वक्त मनोज प्रभाकर के साथ ओपनिंग के लिए आए और 130 गेंदों में शानदार 110 रनों की पारी खेली.

इनिंग्स के दौरान बल्लेबाज ने 8 चौके और दो छक्के जड़े जहां उन्होंने 84.61 के एवरेज के साथ रन बनाए. उनकी इनिंग्स तब खत्म हुई जब वो क्रेग मैकडेरमॉट की गेंद पर आउट हुए. भारत ने इस दौरान 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. इसके बाद विरोधी टीम सिर्फ 215 रन ही बना पाई जहां भारतीय टीम 31 रनों से मैच जीत गई.



ट्विटर पर एक पोस्ट के दौरान आईसीसी ने इस लेजेंड को ट्वीट कर कहा कि, '' आज ही के दिन 1994 में तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था. ऐसा उन्होंने कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध किया था. और इसके बाद सबकुछ इतिहास है.''



बता दें कि इसके बाद तेंदुलकर ने 48 और शतक इस फॉर्मेट में बना दिए. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 50 शतक जड़े और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिनके नाम 100 शतक हैं.

तेंदुलकर ने 643 वनडे में कुल 18, 426 रन बनाए हैं ये इस फॉर्मेट में किसी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं. वहीं टेस्ट में उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन है.