एक्सप्लोरर
Advertisement
On This Day: क्रिकेट के इतिहास का दुखद दिन, गेंद लगने से हुआ था ह्यूज का निधन
ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए क्रिकेटर थे. ह्यूज ने 25 साल की उम्र में 26 टेस्ट खेलते हुए तीन शतक लगाए थे.
नई दिल्ली: 27 नवंबर क्रिकेट के इतिहास के लिए बड़ा दुखद दिन है. आज से ठीक पांच साल पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिल ह्यूज की क्रिकेट के मैदान पर सिर में गेंद लगने के मौत हो गई थी. ह्यूज उभरते हुए खिलाड़ी थे और महज 25 साल की उम्र में ही उन्होंने आखिरी सांस ली. जिस वक्त ह्यूज के सिर पर गेंद लगी उस समय वह 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
ह्यूज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर ह्यूज की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "भाई तुम्हारी याद आती है, 408." स्मिथ की इस पोस्ट को 148 बार रीट्वीट किया गया जबकि दो हजार लाइक्स मिले हैं.
ट्विटर पर हैशटैग 63 नॉट आउट ट्रेंड कर रहा है. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा संदेश लिखा है, "मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं, लेकिन इस सप्ताह ज्यादा सोच रहा हूं. काश आप यहां होते." क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हैशटैग63 के साथ लिखा है, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगे." एक प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल होने के बाद भी हमें याद है, आप हमेशा 63 नॉट आउट के तौर पर याद किए जाओगे. क्रिकेट ने ह्यूज को खो दिया हो लेकिन वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे." एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल पहले एक युवा वो करते हुए दुनिया छोड़कर चला गया था जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था." ह्यूज को आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए सिर पर गेंद लग गई थी. वह हेलमेट पहने थे लेकिन गेंद ऐसी जगह लगी थी जो हेलमेट से बाहर थी. उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और वो दो दिन बाद दुनिया छोड़ गए. ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 टेस्ट खेले थे.Miss you bro #408 https://t.co/2ScN53azCp
— Steve Smith (@stevesmith49) November 26, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement