Saeed ajmal on PCB: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल ने PCB और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को बुरी तरह लताड़ा है. उन्होंने बोर्ड द्वारा कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के साथ हो रहे व्यव्हार पर चिंता जताते हुए सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि जिस तरह पीसीबी बाबर आजम और रिजवान के साथ पेश आ रहा है, वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड का एलान किया था, इसमें रिजवान और बाबर को शामिल नहीं किया गया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा था. न्यूजीलैंड से घरेलु मैदान पर हारने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की खूब आलोचना की थी. उन क्रिकेटर्स की आलोचना करते हुए सईद अजमल ने कहा कि 'हमारे पूर्व क्रिकेटर्स को अपना मुंह बंद रखना चाहिए. अगर आप उन्हें नीचे दिखाएंगे तो आपका क्रिकेट कैसे चलेगा? ये बड़े मुद्दे हैं.
बाबर आजम और रिजवान के साथ व्यवहार पर अलमल ने जताई नाराजगी
सईद अजमल ने कहा कि, 'खराब दौर क्रिकेटर की जिंदगी का हिस्सा होते हैं, ये एक क्रिकेटर को समझना चाहिए. चाहे आप सचिन तेंदुलकर हों, आप हर मुकाबले में शतक नहीं बना सकते.'
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को टी20 की कप्तानी से हटा दिया और बाबर आजम के साथ न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया. इस पर अजमल ने सवाल उठाते हुए कहा, 'जिस तरह दोनों को हटाया गया है, वह भी गलत है. सिर्फ उन्होंने रन नहीं बनाए, ऐसा नहीं है. अन्य खिलाड़ियों ने भी रन नहीं बनाए. चयनकर्ताओं को बाबर आजम के साथ बैठकर बात करनी चाहिए थी, जिससे वह मजबूती से वापसी कर सके.
अलमल ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि, 'उनके आंकड़े किसी से कम नहीं है, बस वह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते. लेकिन वह रन बनाते हैं.'
उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'अगर वे मैच विनर हैं तो आक्रामकता की जरुरत नहीं है. विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपनी पारी को तेज करने से पहले धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हैं. यही उनकी बल्लेबाजी शैली है.'
उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को भी नसीहत दी है कि वह आलोचना करने से बचें. उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यव्हार होगा तो पाकिस्तान क्रिकेट का क्या होगा? खराब दौर हर क्रिकेटर के जीवन का हिस्सा होता है.'
पहले टी20 में न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में पाकिस्तान का बुरा हाल रहा, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 91 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने 59 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.