नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रहे सईद अजमल अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हो गए हैं. सईद अजमल को पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगाकारा के एक ट्वीट कॉपी करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल चैपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. पाक टीम के इस जीत पर संगकारा ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा, 'पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ी जीत है, भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद अब इंग्लैंड की टीम को हराकर फाइनल में जाना शानदार प्रदर्शन को दिखाता है.'
कुमार संगाकारा ने यह ट्वीट 14 जून भारतीय समय के अनुसार 9 बजकर 28 मिनट पर किया था. इस ट्वीट के 15 मिनट बाद सईद अजमल ने यह ट्वीट कॉपी कर पाकिस्तानी टीम को बधाई दी.
सोशल मीडिया ट्रोलर को इस ट्वीट को पहचानते देर नहीं लगी कि अजमल ने संगाकारा के ट्वीट को कॉपी किया है.
एक यूजर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "सईद अजमल भाई टीम को बधाई देने के लिए तो कम से कम कॉपी पेस्ट ट्वीट मत करो."
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, "इंग्लिश नहीं आना शर्म की बात नहीं हैं...शर्म की बात यह है कि हमें अपनी जुबान में बोलने में शर्म आती है."
ट्विटर यूजर ने मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा सईद भाई यह ट्विटर है बोर्ड का एग्जाम नहीं जो आपने कॉपी कर ली.