Saeed Ajmal on Pakistan Squad: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) अपने देश की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड (T20 World Cup Squad Pakistan) के चयन से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों के चुने जाने और और कुछ काबिल खिलाड़ियों को ड्रॉप कर देने पर नाराजगी जताई है. युवा स्पिनर मोहम्मद हारिस के सिलेक्शन पर तो उन्होंने PCB चीफ रमीज़ राजा पर ही सवाल उठा दिए हैं.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की स्क्वाड का विश्लेषण करते हुए सईद अजमल ने कहा, 'मोहम्मद हारिस चुने गए क्योंकि वह रमीज़ राजा की पसंद है. वह उनके फेवरेट हैं. रमीज़ उन्हें बहुत पसंद करते हैं. इसलिए उन्हें टीम में रखा गया है. अगर परफॉर्मेंस के दम पर सिलेक्शन होते तो सरफराज अहमद घरेलू टी20 में बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आप उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रख सकते थे.'


अजमल ने इसके साथ ही यह भी कहा कि PCB शरजील खान को भी स्क्वाड में रखने का विचार कर सकती थी. शरजील ने आखिरी बार अगस्त 2021 में पाकिस्तान के लिए मैच खेला था. हाल ही में नेशनल टी20 कप में उन्होंने बलोचिस्तान के खिलाफ नाबाद 107 रन की पारी खेली थी.


ये है पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.


रिजर्व प्लेयर: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.


इन खिलाड़ियों के चयन पर उठ रहे हैं सवाल
पाकिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है, जिन्हें एशिया कप 2022 में खिलाया गया था. हालांकि एशिया कप में खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके थे. पाकिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल में जरूर पहुंचा था लेकिन उसे 6 में से 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. जिन तीन मैचों में पाक टीम को जीत मिली थी, उनमें भी दो बेहद करीबी मुकाबले थे.


यह भी पढ़ें...


Ramiz Raja: भारतीय पत्रकार पर भड़कने वाले मामले पर PCB चीफ ने दी सफाई, बोले- 'उनका सवाल ही उकसाने वाला था'


Substitution Rule in Cricket: फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट, घरेलू T20 में BCCI करेगा प्रयोग