Saeed Anwar Daughter Death: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 1990 के दौर में बड़े-बड़े खिलाड़ी थे. वसीम अकरम, वकार युनूस, सकलैन मुश्ताक, इंजमाम उल हक और सईद अनवर जैसे बड़े नाम थे. वहीं, साल 1989 में बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सईद अनवर ने डेब्यू किया. इसके बाद वह तकरीबन 15 सालों तक वनडे क्रिकेट में धूम मचाते रहे. खासकर, भारत के खिलाफ सईद अनवर का बल्ला खूब चलता था. भारत के खिलाफ सईद अनवर ने महज 50 वनडे मैचों में 2 हजार से ज्यादा रन बना डाले. जिसमें 4 शतक शामिल है. साथ ही 8 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.


वहीं, सईद अनवर की निजी लाइफ भी सुर्खियों में बनी रही. दरअसल, सईद अनवर ने 1996 में अपनी कजिन सिस्टर लुबना अनवर से निकाह किया. फिर साल 1997 में बेटी बिस्माह का जन्म हुआ, लेकिन उसका असामयिक निधन हो गया. बेटी के निधन के समय अनवर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे. बिस्माह का निधन सिर्फ साढ़े तीन साल की उम्र में हो गया. इस घटना के बाद सईद अनवर टूट गए. उनका झुकाव धर्म की ओर हो गया और वह इस्लाम के प्रचार-प्रसार में लग गए. अनवर बेटी के निधन से पहले क्लीन शेव रहते थे.


बताते चलें कि 21 मई 1997 को पेप्सी इंडिपेंडेंस कप टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सईद अनवर ने 146 गेंदों में पर 194 रनों की पारी खेली थी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. यह उस समय का सर्वाधिक वनडे स्कोर था. उनका यह रिकॉर्ड 12 सालों तक कायम रहा. अनवर का रिकॉर्ड महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगा तोड़ा. सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 200 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली थी.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: प्रकाश पादुकोण ने मेरा फोन तक छीन लिया... लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से की 'शिकायत'


Watch: श्रीजेश ने जर्सी और मनु ने दी पिस्टल, PM मोदी ने ओलंपिक में झंडा गाड़ने वाले एथलीट्स से की मुलाकात