Watch: विराट की इस शॉट को देख पाकिस्तान के सबसे बड़े ओपनर का सीना हुआ चौड़ा, दे डाला बड़ा बयान
Virat Kohli: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, अब बॉर्डर पार से विराट कोहली के शॉट पर प्रतिक्रिया आई है
![Watch: विराट की इस शॉट को देख पाकिस्तान के सबसे बड़े ओपनर का सीना हुआ चौड़ा, दे डाला बड़ा बयान Saeed Anwar Reaction On Virat Kohli Shot RCB vs PBKS Match IPL 2024 Latest Sports News Watch: विराट की इस शॉट को देख पाकिस्तान के सबसे बड़े ओपनर का सीना हुआ चौड़ा, दे डाला बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/0cc0809e549b7d6d2356574322e076251715342800215428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saeed Anwar On Virat Kohli Shot: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, अब बॉर्डर पार से विराट कोहली के शॉट पर प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सईद अनवर ने विराट कोहली के शॉट पर बड़ी बात कह डाली. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम कर्रन पारी का 16वां ओवर करने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने ऐसा शॉट खेला कि सब हैरान रह गए. सईद अनवर भी विराट कोहली की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
'अगर विराट कोहली इस तरह के शॉट खेल सकते हैं तो...'
सईद अनवर ने विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अगर विराट कोहली इस तरह के शॉट खेल सकते हैं तो अकसर क्यों नहीं खेलते? क्या वह इन शॉट्स को बड़े अवसरों के लिए बचाकर रखते हैं? खैर जो भी हो, मैं इस तरह के और शॉट देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सईद अनवर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
If Virat Kohli can hit these shots, why doesn't he do it more often? Maybe he's just saving them for the big moments. Either way, excited to see more of those amazing shots from him! #PBKSvsRCB pic.twitter.com/d9j2hv42gn
— Saeed Anwar (@ImSaeedAnwar) May 9, 2024
इस सीजन खूब चला है विराट कोहली का बल्ला...
बताते चलें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, इस सीजन विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. अब तक विराट कोहली 12 मैचों में 70.44 की एवरेज से 634 रन बना चुके हैं. साथ ही विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहे हैं. विराट कोहली के बाद ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे पायदान पर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 11 मैचों में 60.11 की एवरेज से 541 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)