साल 2018 किसी एक भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे खराब रहा है तो वो हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धीमन साहा. जो कि साल की शुरुआत में ही टीम से बाहर हो गए और फिर पूरे साल उस चोट से उबर नहीं सके और टीम में वापसी करने में नाकामयाब रहे.


ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अब साहा की तारीफ की है और इतना ही नहीं उन्हें पिछले 10 सालों में देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दे दिया है.


कब से बाहर हैं साहा:
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में साल का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद साहा को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश वापस भेज दिया गया था. आईपीएल के दौरान उनके अंगूठे के चोट लगी जिसके कारण वह जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेल पाए.


लेकिन बाद में पता चला कि उनके कंधे में गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी करानी पड़ी.


गांगुली की नज़र में साहा हैं बेस्ट:
कंधे की चोट के कारण रिद्धिमान साहा फिलहाल क्रिकेट से दूर है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि वह पिछले पांच से 10 साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.


गांगुली ने कहा, ‘‘वह लगभग एक साल से टीम से बाहर है लेकिन मुझे लगता है कि पिछले पांच से 10 साल में वह भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द उबर जाएगा.’’


वापसी के लिए तैयार है ये बंगाल का विकेटकीपर:
चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने जुलाई में कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा कर लिया है और उन्हें दिसंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी का भरोसा है.


साहा ने खुद कहा, ‘‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे दिसंबर के मध्य में वापसी की उम्मीद है. मैं इसी के अनुसार तैयारी और ट्रेनिंग कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मेरा शरीर समय पर उबर जाएगा और मैं खेलने के लिए (रणजी ट्राफी) पूरी तरह फिट हो जाऊंगा. मैंने नेट सत्र शुरू किए हैं लेकिन मैं अभी मैच फिट नहीं हूं.’’


हालांकि साहा की वापसी में अभी और भी मुश्किलें बाकी हैं आस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को जुलाई 2019 तक कोई टेस्ट नहीं खेलना जिससे बंगाल के इस विकेटकीपर का भविष्य अनिश्चित है. वहीं दूसरे विकेटकीपरों ने भी टीम में अपनी जगह बनानी शुरु कर दी है.


साहा के टीम से बाहर होने के बाद से टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता टीम के लिए विकेटकीपर की तलाश में हैं. ऐसे में टीम ने युवा रिषभ पंत से लेकर दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल सभी विकेटकीपरों को आज़मा लिया है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम में युवा ऋषभ पंत को उनके प्रभावी प्रदर्शन के आधार में टीम में चुना गया है. उन्होंने टेस्ट करियर की प्रभावी शुरुआत की और वह आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. पंत के बैकअप के तौर पर पार्थिव पटेल को टीम में जगह दी गई है.