Sai Sudharsan Profile: पिता स्प्रिंटर तो मां वॉलीबॉल प्लेयर, साईं सुदर्शन के रगों में है स्पोर्ट्स; ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर
IND vs SA: साईं सुदर्शन के रगों में स्पोर्ट्स है. इस क्रिकेटर के पिता बतौर स्प्रिंटर एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं, साईं सुदर्शन की मां वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी हैं.
Who Is Sai Sudharsan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए साईं सुदर्शन ने डेब्यू किया. दरअसल, साईं सुदर्शन के रगों में स्पोर्ट्स है. इस क्रिकेटर के पिता बतौर स्प्रिंटर एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं, साईं सुदर्शन की मां वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी हैं. साथ ही साईं सुदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में तामिलनाडु के लिए खेलते हैं. आईपीएल में गुजरात जाएंट्स का हिस्सा हैं.
अंडर-19 टीम में नहीं मिली जगह, फिर आईपीएल में मचाया धमाल...
हालांकि, साईं सुदर्शन के लिए सफर आसान नहीं रहा. इस खिलाड़ी को भारतीय अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिली थी. लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. खासकर, आईपीएल से साईं सुदर्शन को पहचान मिली. आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा काउंटी क्रिकेट में साईं सुदर्शन सर्रे के लिए खेल चुके हैं.
📸 📸 That Moment when @sais_1509 received his #TeamIndia cap 🧢 from captain @klrahul! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
A moment to cherish for the youngster! 👌 👌
Go well! 👍 👍#SAvIND pic.twitter.com/opR6AP9h7Z
ऐसा रहा है साईं सुदर्शन का करियर
साईं सुदर्शन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें 137.03 की स्ट्राइक रेट और 46.09 की एवरेज से 507 रन बनाए हैं. हालांकि, अब तक आईपीएल मैचों में साईं सुदर्शन शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस के अलावा सर्रे, तामिलनाडु, साउथ जोन और इंडिया-ए के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-