Saif Ali Khan Attacked Mumbai House: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार रात 2 बजे हथियारों से लैस लुटेरों ने अभिनेता के घर पर हमला किया. उनके शरीर पर एक या दो नहीं बल्कि 6 बार चाकू से वार किया गया. अभी उनका बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अनुसार लुटेरों के साथ सैफ अली खान की झड़प भी हुई, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनपर हमले की वजह क्या रही? सैफ अली खान चाहे क्रिकेट के खेल में इतने सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनके पिता पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे.
सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी था, जिनका साल 2011 में तबीयत बिगड़ने से स्वर्गवास हो गया था. मंसूर 1960 और 1970 के दशक में भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उन्होंने 2793 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 सेंचुरी और16 अर्धशतक भी निकले थे.
21 साल की उम्र में बने कप्तान
1961/62 में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर मंसूर अली खान पटौदी ने पांच पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर कुल 222 रन बनाए. उन्होंने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उसके कुछ ही महीनों बाद वो विश्व में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बने. मंसूर ने 21 साल 77 दिन की आयु में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी.
सबसे कम उम्र का टेस्ट कप्तान बनने का विश्व रिकॉर्ड करीब चार दशकों तक मंसूर के नाम रहा. साल 2004 में टाटेंडा टाइबू ने 20 साल 358 वर्ष की आयु में जिम्बाब्वे की कप्तानी कर मंसूर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसकी दोनों पारियों में उन्होंने मिलाकर 18 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
Sarfaraz Khan: गौतम गंभीर ने किया सरफराज खान का करियर खत्म, सोशल मीडिया पर दावों से हिला क्रिकेट जगत