Saim Ayub SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी अयूब के साथ मैदान पर हादसा, स्ट्रेचर के सहारे गए बाहर, एड़ी में लगी गंभीर चोट
Saim Ayub SA vs PAK Test: पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब के साथ हादसा हो गया. उनकी एड़ी फील्डिंग के दौरान मुड़ गई और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
Saim Ayub SA vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाक खिलाड़ी सईम अयूब के साथ एक दिक्कत हो गई. उनको गंभीर चोट लगी है. यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए साथी खिलाड़ियों का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद मेडिकल टीम उन्हें लेकर गई. अयूब के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम केपटाउन टेस्ट में पहले बैटिंग कर रही है. उसने 72 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इस पारी के दौरान सईम अयूब फील्डिंग कर रहे थे. वे 7वें ओवर में गेंद के पीछे भागे. अयूब बाउंड्री के करीब ही पहुंचे थे कि उनकी एड़ी मुड़ गई. वे दर्द की वजह से तुरंत नीचे गिर गए और पैर पकड़कर कराहने लगे. यह देख उनके साथ खिलाड़ी बाबर आजम और आमिर भी पहुंच गए.
अयूब को सहारा देकर किया गया बाहर -
अयूब को एड़ी में लगी चोट इतनी भयानक थी कि वे चल भी नहीं पा रहे थे. उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर किया गया. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिजियो उन्हें देखने पहुंचे थे. उन्होंने स्थिति को देखते हुए मेडिकल टीम के अन्य सदस्यों को बुलाया. इसके बाद स्ट्रेचर के सहारे बाहर किया गया.
पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हार का करना पड़ा था सामना -
पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसने दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में 2 विकेट से हरा दिया था. सईम अयूब इस मुकाबले की पहली पारी में महज 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. उन्होंने दूसरी पारी के दौरान 6 चौके लगाए थे. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला केपटाउन में आयोजित हो रहा है.
🚨A worrying moment for Pakistan as Saim Ayub, in severe pain, has been taken to the hospital for scans. Wishing for a speedy recovery.#SaimAyub #PAKvSA #SAvPAK pic.twitter.com/2jd61A2mxy
— Doctor (@arslaniqbal122) January 3, 2025
Saim 💔🙂#PAKvsSA #saimayub #BabarAzam𓃵 #INDvsAUS pic.twitter.com/yJndY3NR9I
— Ahmiii (@BhattiAhmad381) January 3, 2025
Hope Saim Ayub is okay and that this injury will not be too serious. Our team needs him. 💔.#BabarAzam𓃵 #saimayub #PAKvsSA pic.twitter.com/nzD5NjANik
— C.F.G (@cricketfangir1) January 3, 2025
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test: वाशिंगटन सुंदर के साथ हुआ धोखा? OUT थे या नहीं, सामने आ गया पूरा सच