Saim Ayub Stats as a Opener: पाकिस्तान के पास वैसे तो टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के तौर पर एक शानदार सलामी जोड़ी है लेकिन अब एक नया सितारा इन दोनों दिग्गजों को चुनौती दे रहा है. 20 वर्षीय सईम अयूब पाकिस्तान सुपर लीग में बतौर ओपनर धमाल मचा रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका रिकॉर्ड चौंकाने वाला है.
सईम अयूब पेशावर जाल्मी की स्क्वाड का हिस्सा हैं. इस टीम की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं. बाबर ने PSL के इस सीजन में पेशावर जाल्मी के शुरुआती 6 मैचों में सईम को तीसरे क्रम पर उतारा था लेकिन इस क्रम पर उनका परफॉर्मेंस औसत रहा. इसके बाद पिछले तीन मैचों में सईम बाबर के साथ ओपनिंग आए और यहां उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया.
पहली बार ओपनिंग आए और जड़ दिया अर्धशतक
PSL 2023 में पेशावर जाल्मी के सातवें मुकाबले में सईम पहली बार सलामी बल्लेबाज बनकर आए. यहां उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ 10.4 ओवर में 107 रन की साझेदारी कर अपनी टीम के जीतने की नींव रख दी. सईम ने यहां 36 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े.
दूसरी बार में रिकॉर्ड 162 रन की साझेदारी
इसके बाद पेशावर जाल्मी के अगले मुकाबले में सईम ने और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. सईम ने यहां बाबर के साथ मिलकर 13.3 ओवर में 162 रन की पार्टनरशिप की. सईम ने इस दौरान 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 34 गेंद पर 74 रन जड़े. हालांकि पेशावर की टीम यह मैच हार गई.
तीसरे मुकाबले में भी जड़ दी विस्फोटक फिफ्टी
पिछले मुकाबले में फिर सईम ने बतौर सलामी बल्लेबाज आते हुए 33 गेंद पर 58 रन जड़ डाले. यहां भी उन्होंने बाबर आजम के साथ शतकीय साझेदारी की. सईम ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इस तरह पिछली तीन पारियों को देखें तो सईम का बतौर ओपनर बैटिंग एवरेज 66.66 का रहा है. वह PSL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनान के मामले में छठे नंबर पर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...