PAK vs NZ: सईम अयूब के नो लुक शॉट के दिग्गज भी हैं दीवाने, माइकल वॉन और गिलक्रिस्ट ने बताया पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार
Saim Ayub No Look Shot: सईम अयूब ने ऑकलैंड टी20 में 8 गेंद पर धमाकेदार 27 रन बनाए. यहां उन्होंने एक 'नो लुक' शॉट भी जमाया. इस शॉट के चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं.
Saim Ayub In PAK vs NZ T20I: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सईम अयूब ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में एक बेहद लाजवाब शॉट खेला. उन्होंने मैट हेनरी की एक गुड लेंथ बॉल पर कुछ ऐसा शॉट जमाया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इस शॉट में उन्होंने बस गेंद पर नजर रखते हुए बल्ला घुमा दिया. शॉट जड़ने के बाद भी उन्होंने पिच से निगाह नहीं हटाई, यानी यह देखने की कोशिश नहीं की कि आखिर गेंद किधर जा रही है.
सईम अयूब का यह 'नो लुक' शॉट सीधे बाउंड्री पार गया. बस इसी शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस वीडियो के साथ ही क्रिकेट फैंस पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट का एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें यह दोनों दिग्गज क्रिकेटर सईम अयुब को भविष्य का बल्लेबाज बता रहे हैं.
NO LOOK SHOT SAIM AYUB 🔥 pic.twitter.com/teXUtTE3J3
— RAZZAQ-🇵🇰🇸🇦🇵🇸 (@RAZZAQBOBBYSTAN) January 12, 2024
माइकल वॉन ने कहा- अगला सुपरस्टार
इस वीडियो में वॉन और गिलक्रिस्ट पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का विश्लेषण कर रहे हैं. पाकिस्तान को यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा था. हालांकि आखिरी दो टेस्ट मैचों में उन्होंने अच्छी टक्कर दी थी. यहां माइकल वॉन पाकिस्तान की कोशिशों की सराहना करते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सईम अयूब में वर्ल्ड क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बनने की क्षमता है. वॉन की इस बात से गिलक्रिस्ट भी सहमत नजर आते हैं. माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सईम अयूब को अगला सुपरस्टार कहा है.
Saim Ayub is going to be a superstar 👍 https://t.co/CGrUFoFmwg
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 12, 2024
सईम अयूब ने पिछले साल ही इंरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है लेकिन इसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ होती रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टी20 में उन्होंने महज 8 गेंद पर 27 रन जड़ते हुए पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दी थी. हालांकि यहां उन्हें रन आउट का शिकार होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें...