Sairaj Bahutule: भंयकर एक्सीडेंट और फिर 'कोमा' से गुज़रे साईराज बहुतुले, ऐसी रोचक है टीम इंडिया के बॉलिंग कोच की कहानी
Indian Interim Bowling Coach Sairaj Bahutule: साईराज बहुतुले को टीम इंडिया का अंतरिम बॉलिंग कोच बनाया गया है. वह श्रीलंका दौरे पर बॉलिंग कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.
Indian Interim Bowling Coach Sairaj Bahutule Story: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिले. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बने. इससे पहले गौतम गंभीर को टीम का हेड कोच बनाया गया था. हालांकि अब तक नए कोच का कोचिंग स्टाफ पूरी तरह तय नहीं हो पाया है. कोचिंग स्टाफ में बॉलिंग कोच की भूमिका अब तक तय नहीं हो सकी है. श्रीलंका दौरे से पहले साईराज बहुतुले को अंतरिम बॉलिंग कोच बनाया गया है. उम्मीद तो इस बात की भी लगाई जा रही है कि साईराज ही पर्मानेंट बॉलिंग कोच हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि एक्सीडेंट और कोमा से गुज़रने वाले साईराज बहुतुले कौन हैं.
बता दें कि साईराज एक स्पिनर हैं, जिनका जन्म 06 जनवरी, 1973 को मुंबई में हुआ था. साईराज ने 1997 से 2003 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे खेले. इसके अलावा उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत शानदार है. क्रिकेट के अलावा साईराज बहुतुले की निजी ज़िंदगी बहुत ही दिलचस्प है. एक वक़्त ऐसा आ गया था कि क्रिकेट खेलना तो दूर की बात, वह अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल भी नहीं बचे थे.
एक्सीडेंट के बाद कोमा से गुज़रे थे बहुतुले
दरअसल साईराज बहुतुले का 17 साल की उम्र में भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में साईराज के दोस्त विवेक सिंह की मृत्यु हो गई थी. एक्सीडेंट के बाद बहुतुले कोमा में चले गए थे. इसके बाद वह ठीक हुए और फिर उनके पैर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनका अपने पैरों पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन फिर उन्होंने कड़ी मेहनत की और मैदान पर ज़ोरदार वापसी की.
ऐसा रहा साईराज का करियर
साईराज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट और 8 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 39 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए. इसके अलावा 8 वनडे में उन्होंने 23 रन बनाए और 2 विकेट लिए. बाकी फर्स्ट क्लास के 188 मैचों में उन्होंने 6176 रन बनाए और 630 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...
Lalit Yadav: श्रीलंका दौरे से पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने की सगाई, सामने आई तस्वीरें