England vs Pakistan Sajid Khan: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. दूसरे दिन पाक टीम की पहली पारी 366 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई थी. दूसरी ओर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खो कर 239 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन दूसरा सेशन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन आखिरी सेशन में साजिद खान की फिरकी लेती गेंदों पर इंग्लिश बल्लेबाज धराशाई हो गए. अब साजिद अपने शिखर धवन जैसे स्टाइल के लिए काफी चर्चाओं में आ गए हैं.


साजिद खान 31 वर्षीय खिलाड़ी हैं, जो दायें हाथ से ऑफ-स्पिन बॉलिंग करते हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक 19 ओवर गेंदबाजी की है, जिनमें उन्होंने 86 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए हैं. उन्होंने शतकवीर बेन डकेट को 114 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके अलावा उन्होंने ओली पोप, हैरी ब्रूक और जो रूट के रूप में तीन वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.


शिखर धवन जैसा स्टाइल


शिखर धवन को अपने लंबी-लंबी मूंछों वाले लुक के लिए जाना जाता है. वो जब भी क्रिकेट खेलते हुए कोई शतक लगाते, कोई कैच पकड़ते या फिर कोई भी सेलिब्रेट करने का पल आता, तब धवन अपनी जांघ पर थपकी मारते हुए जश्न मनाते रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब साजिद खान एक के बाद एक विकेट लेते चले गए तो उन्होंने भी अपनी जांघ पर थपकी मारते हुए जश्न मनाया. शिखर धवन की तरह साजिद खान ने भी लंबी-लंबी मूंछों वाला लुक अपनाया हुआ है और इसी लुक के कारण वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.


साजिद खान ने अप्रैल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वो उसके बाद पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने अब तक 29 विकेट चटकाए हैं. साजिद टेस्ट के अलावा किसी दूसरे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए हैं.


यह भी पढ़ें:


15 गेंद में फिफ्टी ठोकने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर पर करोड़ों लुटाने को तैयार दिल्ली कैपिटल्स! लेकिन नहीं करेगी रिटेन