Watch: आउट और नॉट आउट पर धोनी और साक्षी के बीच जमकर बहस, वाइफ ने ऐसा कह दिया कि माही रह गए हैरान
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही बता रहे हैं कि किस तरह साक्षी स्टम्पिंग को लेकर बहस करने लगी.
MS Dhoni On Sakshi Viral Video: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने जमाने के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. माही का बतौर विकेटकीपर कोई जवाब नहीं था. आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. माही ने अपने इंटरनेशनल और आईपीएल करियर में कई यादगार कैच पकड़े और स्टम्पिंग किए. महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर 195 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया. यह क्रिकेट इतिहास में किसी भी विकेटकीपर का सबसे ज्यादा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार माही की वाइफ साक्षी उनसे क्रिकेट के बार में उलझ गई? इस बात का खुलासा खुद महेन्द्र सिंह धोनी ने किया है.
सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही बता रहे हैं कि किस तरह साक्षी स्टम्पिंग को लेकर बहस करने लगी. यह पूरा माजरा साल 2015 का है. माही वीडियो में कह रहे हैं कि हम घर पर साल 2015 का एक वनडे मैच देख रहे थे, साक्षी भी मेरे साथ थीं. आमतौर पर हम दोनों क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं. गेंदबाज ने वाइड फेंकी, बल्लेबाज आगे बढ़ा और स्टम्प आउट हो गया. ग्राउंड अंपायर ने टीवी रीव्यू का इशारा किया. बल्लेबाज पहले ही ड्रेसिंग रूम का रुख कर चला था, तब मेरी वाइफ ने कहा ये आउट नहीं है, आप देखते जाओ कि अंपायर बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे क्योंकि वाइड गेंद पर स्टम्प आउट होता ही नहीं है.
View this post on Instagram
इसके बाद माही ने अपनी वाइफ साक्षी से कहा कि वाइड गेंद पर स्टम्प आउट हो सकता है, लेकिन नो बॉल पर नहीं हो सकता. इसके बाद साक्षी कहती हैं कि तुमको कुछ नहीं पता, बस इंतजार करो, देखना थर्ड अंपायर उसे वापस बुला लेगा. जब हमारे बीच ये बातें हो रही थीं, तब तक बल्लेबाज बाउंड्री लाइन के पास पहुंच चुका था, फिर साक्षी ने कहा कि नहीं, देखना अंपायरों को उन्हें वापस बुलाना ही होगा.' वहीं जब अगला बल्लेबाज खेलने आया तो वो बोलीं यहां जरूर कुछ गड़बड़ हुई है. अब सोशल मीडिया पर माही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: WBBL में हुआ बड़ा हादसा, विकेटकीपर के आंख पर लगी गेंद', आपके रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो